नारी शक्ति के उत्थान एवं आदि शक्ति मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन ने सहस्त्र कन्या पूजन का संकल्प ली थी। मगर उत्साह इस कदर था कि पूजा ग्रहण करने हेतु कुमारी कन्याएं संख्या में उपस्थित हुई। सभी कन्याओं को वस्त्र श्रृंगार उपहार भेटकर व भोजन कराकर पूजा की गई। कांकीनाड़ा ज्योति फाउंडेशन के सचिव प्रियांगु पाण्डेय अपनी पत्नी तथा भाटपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 की पार्षद ज्योति पाण्डेय के संग कन्याओं का पैर पखारें। फिर वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा किए। कांकीनाड़ा 6 नंबर गली में हुई पूजा के प्रति शहर में विशेष उत्साह देखने को मिला, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले कांकीनाड़ा तथा संगलग्न क्षेत्रों में कुमारी पूजा पहले नहीं हुई है।