बनगांव के जे आर धर महकमा अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवरों को नवमी की रात कुछ युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया। पिटाई से घायल हुए एक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। एक ड्राइवर को मोबाइल चुनाने के झूठे आरोप में पिटने वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात से क्षुब्ध ड्राइवरों ने एंबुलेंस परिसेवा ठप कर दिए है। इस वजह से अस्पताल से प्रसुताओं को घर ले जाने वाले परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर ड्राइवरों का कहना है कि उत्सव का आनंद उठाने के बदले एंबुलेंस परिसेवा जारी रखे थें। बदले में उन्हें मार खानी पड़ी। ऐसा सहन नहीं है। हमलावरों के गिरफ्तार नहीं होने तक प्रतिवाद जारी रखेगें।