पांच दिवसीय दुर्गा पूजा समाप्त हुई। उमा अपने संतानों के साथ कैलाश लौट गई है। पंडालों में महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां को विदा की। मगर बंगाल में दुर्गापूजा समाप्त होकर भी नहीं हुई है। कल्याणी, बैरकपुर, बारासात समेत उत्तर 24 परगना जिला के कई बड़े शहरों में दुर्गा मूर्तियों का रंगारंग कार्निवल इसदिन निकलेगा। जिसका आनंद उठाने के लिए जनता का रुख कार्निवल आयोजित होने वाली शहरों की तरफ है। यूनेस्को ने बंगाल की दुर्गा पूजा को 2021 में सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया है। अब दुर्गा पूजा को लेकर सिक्का जारी की है। स्वभाविक रुप से इसे लेकर राज्य की जनता में खुशी का माहौल है।