बासुदेवपुर थाना अंतर्गत श्यामनगर केउटिया अंचल से बंगाल एसटीएफ ने विस्फोटक बनाने के कच्चा माल के संग तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ विशेष मामला दर्जकर हुआ है। अभियुक्तों के कब्जा से 50 किलो पोटाशियम नाइट्रेट एवं 50 किलो आर्सेनिक सल्फेट मिला है। इन दोनों रसायनों का उपयोग उच्च क्षमता विस्फोटक बनाने में होता है।
गिरफ्तार नरेश चौधरी और उमेश कुमार राय कांकीनाड़ा सुकांतपल्ली के वाशिंदा हैं, तीसरा व्यक्ति शंकर पाल केउटिया बाजार पाड़ा का निवासी है। भाटपाड़ा में बमबाजी एवं बमों की बरामदगी की घटना क्रम जगजाहिर है अब उससे सटे थाना क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों का पकड़े जाना कई सवाल खड़ाकर रहा है, एसटीएफ के अलावा बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस उन सवालों का जबाव ढूंढ रही है।