सौरभ गांगुली को पद नहीं देकर उसे बंचित किया गया है, वह आईसीसी के लिए योग्य है, मैं बीजेपी के कुछ व्यक्तियों से व्यक्तिगत रुप से अनुरोध की थी, किसी अज्ञात कारण, स्वार्थवश स्थान को संरक्षित कर रखा गया है। गुरुवार उत्तरबंग से लौटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जानबाजार कालीपूजा का उद्घाटन की। उस अंतराल में युवभारती क्रिड़ांगन में संबाददाताओं के रुबरु हुई थी। उनसे बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सौरभ गांगुली के समर्थन में बोली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खेल ठीक से समझ में नहीं आता किन्तु कहने पर खेल लूंगी। मैं खुद क्रिडा मंत्री रही हूं, खेलकूद के क्षेत्र में राजनीतिकि का प्रवेश हम भी नहीं चाहते। मेरा कहना है कि जो व्यक्ति योग्य है उसे पद मिले।