शराब की महफ़िल में एक व्यक्ति ही हत्याकर शव को पास के जवाकुसुम फूल बगान में फेंक देने का आरोप तीन परिचितों पर लगा है। गायघाटा थाना के शिमूलपुर हाजरातला फूल बगान से रविवार पंकज शिकारी 42 शव बरामद हुआ, वह उसी अंचल का वाशिंदा था।
मृतक के गर्दन के पिछे सार्प वेपन से हुए जख्म का निशान है। उसका बड़ा भाई परिमल शिकारी ने बताया कि छोटे भाई को शराब पीने की आदत थी, वह शादीशुदा एवं दो बेटियों का पिता था, नशे की लत की वजह से कई साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। मुहल्ला का वाशिंदा बाबू, कृष्ण एवं कमल के संग पंकज की दोस्ती थी। चारों एक साथ शराब पीते थें। शनिवार की रात कृष्ण और बाबू छोटे भाई को बुलाने आए। पंकज को उसके हाल पर छोड़ देने का अनुरोध करते हुए दोनों को घर से चले जाने के लिए बोला। उनकी बात सुनकर बाबू चला गया लेकिन कुछ काम की बात कहने के बहाने कृष्ण कमरे में बैठा रहा। फिर कुछ देर बाद घर वालों की नजर बचाकर पिछले दरवाजे से पंकज को निकाल ले गया। आरोप है कि शनिवार देर रात तक बाबू के घर शराब की महफ़िल लगी रही, वहां पंकज की हत्या की गई फिर शव को घसीटते हुए फूल बगान में लाकर फेंक दिया गया। झाड़ियों से होकर बाबू के घर से फूल बगान तक शव को घसीट ले जाने का निशान जमीन एवं मृतक के पीठ पर मिला है। गायघाटा थाना की पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल आरंभ की है। पंकज की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, छोटी बेटी ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है।