बैरकपुर शिल्पांचल अंतर्गत कांचरापाड़ा नैहाटी, भाटपाड़ा, टीटागढ़ में पूरी आस्था के साथ उपासकों ने अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य दिए। पूजा को केंद्रकर सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कांचरापाड़ा के पूलतला छठघाट पर बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने सूर्य भगवान की मुर्ति के सामने पूजा अर्चना किए। यहां उनके संग कांचरापाड़ा के पालिका प्रधान कमल अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से बीजपुर के सभी घाटों पर पूजा की सुन्दर व्यवस्था किया गया है, हम सर्व धर्म समन्वय में विश्वास रखते है। उधर, नैहाटी पालिका के गौरीपुर 11 नंबर वार्ड से होकर गंगा घाट जा रहे ब्रतियों को नैहाटी के पालिका प्रधान अशोक चटर्जी ने साड़ी सूप नारियल गमछा प्रदान किए, उनके काम में सीआईसी सनद दे भी सहयोग कर रहे थें।