नैहाटी विधानसभा के शिवदासपुर थाना अंतर्गत गंधपुकुर गांव में शनिवार की रात हुए शूट आउट में जख्मी तृणमूल कर्मी जाकिर हुसेन मंडल 50 की मौत हो गई। कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में रविवार सुबह उसने दमतोड़ा।
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजौरिया घटनास्थल पर जांच कार्य की समीक्षा करने पहुंचे। वह बताए कि हत्या, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक कानून के अधीन मामला दर्ज कर जांच जारी है, कोई गिरफ्तार नहीं होने पर जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, हांलाकि जांच की गोपनीयता के खातिर विशेष कुछ भी बताने से इनकार कर दिए। वहीं मृतक के घर पहुंचे मंत्री पार्थ भौमिक ने कहा कि पुलिस अपराधी की पहचान कर ली है, किसी पुराने प्रतिशोध को लेकर हत्या हुई है, जल्दी अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
बता दे कि शनिवार रात 8.30 बजे पांच छें नकाबपोशों ने जाकिर पर उस समय हमला किए जब वह परिजन की दुकान पर बैठकर मूढ़ी खा रहा था। आरोप है कि रास्ते की स्ट्रीट लाइट गुलकर आतताई उसके करीब पहुंचे, गोली दागे व बम फेंके। चश्मदीद दुकान मालिक दीन मुहम्मद मंडल ने बताया कि जाकिर मेरा छोटा भाई था, हमलावर गाड़ी एवं बाइक से आए थें। लाइट आफ होने के कारण किसी को नहीं पहचान पाया, आतताईयों के भागते समय पकड़ने के लिए उनके पिछे दौड़ा पर किसी को पकड़ने में असफल रहा। बम का स्प्रिंटल लगने से दुकान पर बैठा युसूफ मंडल घायल हुआ।