विक्की यादव हत्याकांड में पुलिस ने सांसद अर्जुन सिंह के भतीजा संजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश की। जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम हत्याकांड में पप्पू सिंह के शामिल होने का आरोप लगाकर लगातार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। भतीजा के गिरफ्तारी से नाराज सांसद खेमा के कार्यकर्ताओं ने पहले मजदूर भवन एवं उसके बाद बैरकपुर कोर्ट के सामने विक्षोभ दिखाए। उनके हाथ में इमरान अहमद उर्फ पंकज सिंह एवं सोमनाथ श्याम का फोटो था। सांसद ने कहा पंकज के साथ सोमनाथ श्याम का फोटो दोनों की नजदीकियों को उजगार करती है। मगर पप्पू सिंह के खिलाफ वैसा कोई भी प्रमाण नहीं है।