सांसद अर्जुन सिंह बनाम जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम के बीच व्याप्त मनमुटाव को लेकर आखिरकार पार्टी ने मुंह खोली। खड़दह के जिला तृणमूल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर तृणमूल के मुख्य सचेतक विधायक निर्मल घोष ने कहा व्यक्तिगत पसंद-नापसंद का पार्टी में कोई स्थान नहीं है। विक्की हत्याकांड में गिरफ्तार सांसद के भतीजा अगर निर्दोश है तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का जबाव देना पड़ेगा।