विक्की हत्याकांड में अपने भतीजे संजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह के गिरफ्तारी से सांसद अर्जुन सिंह नाराज है। उनका आरोप है कि पप्पू सिंह को गिरफ्तार करवाने के लिए विधायक सोमनाथ श्याम आंदोलन पर थे। सांसद की चेतावनी है कि एक पप्पू को गिरफ्तार कराकर अगर कोई सोचे कि बड़ा तीर मार लिया है। तो उन्हें पता होनी चाहिए कि मेरे तरकश में अभी ढेरों तीर है।  जगदल के ए आई चांपदानी जूट मिल के सामने हुई सभा से सांसद ने कहा कि जेल में रहकर भी चुनाव जीतने की कला मुझे आती है।