चार से दस जनवरी तक चलने वाली श्यामनगर उत्सव को केंद्र कर उत्सव कमेटी ने मादक विरोधी जुलूस निकाला। जिसमें सांसद अर्जुन सिंह के अलावा कई क्लब, खेलकूद से जुड़ी संस्थाएं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जुलूस में बैरकपुर नगर पालिका के पार्षद सम्राट तपादार, भाटपाड़ा के पार्षद सोमनाथ तालुकदार, तृणमूल नेता संजय सिंह, मनु साव समेत कई नेताओं ने भाग लिया। सांसद ने कहा कि ड्रग्स समाज में वायरस की बीमारी की तरफ फैल गई है। उसके प्रतिरोध के लिए जागरुकता जरुरी है।