कांचरापाड़ा के साहापुकुर मोड कालीबाड़ी अन्नकूट उत्सव में बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी पार्टी के कई पार्षदों के संग पहुंचे। उत्सव कमेटी ने चुनरी ओढ़ा एवं पगड़ी पहनाकर सभी का स्वागत की। यहां कई मन चावल से बनी भात एवं अन्य व्यंजनों का भोग लगता है। फिर प्रसाद के रुप में सारी सामाग्री बांटी जाती है। स्थानीय पार्षद बेबी बनिक एवं उनके पति खोखन बनिक के सहयोग से विगत 8 साल से अन्नकूट उत्सव एवं मंदिर संलग्न मैदान में मेला लगता है। विधायक से यह पूछे जाने पर कि वर्ष 2023 में कौन सा काम नहीं कर पाने का आक्षेप रहा। जबाव में बोले, साल के 365 दिन जनता का काम किए। इसलिए कोई आक्षेप नहीं है।