मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गठीत उत्तर 24 परगना जिला कोर कमेटी की बैठक सोमवार बारासात तृणमूल कार्यालय में संपंन हुई। जिसमें जिला के मंत्री विधायक और सांसदों ने भाग लिया। सांसद काकुली घोष दस्तीदार, सौगत राय, अर्जुन सिंह, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, ब्रात्य बसु समेत जिला तृणमूल नेतृत्व ने बैठक में भाग लिया। बैठक के निकले विधायक सोमनाथ श्याम ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन की बात तो कहीं। लेकिन सांसद अर्जुन सिंह के संग उनके आपसी विवाद को फिर एक बार हवा दे गए। बोले, नेत्री ने अन्याय के खिलाफ लड़ने को सिखाई है। अतः अंदर बाहर जहां भी अन्याय होगा। विरोध करेंगे।