शहर का प्रवेश द्वार अथवा तोरण द्वार उस शहर के सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। घोषपाड़ा सड़क पर हालीशहर का प्रवेश द्वार का निर्माण हुआ है। जिसका उद्घाटन 26 जनवरी को होने वाली है। हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया कि हालीशहर प्राचीन नाम कुमारहट्ट और हवेलीशहर है। एक जमाने में यहां कुम्हारों की बड़ी आबादी रहती थी। शहर के पुराने इतिहास को गेट पर दर्शाया गया है।