हालीशहार नगर पालिका के 20 नंबर वार्ड के हाजीनगर बालूरपाड़ा स्थित जूट मिल फेरी घाट पर गैंगवे और पंटून जेटी का हुआ शिलान्यास। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास की। फेरी घाट पर हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष, कांचरापाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, सीआईसी जिआउल हक एवं कई पार्षद उपस्थित रहे। चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया कि यहां कच्चा घाट है। छोटी नाव से लोग यातायात करते है। पंटून जेटी के तैयार हो जाने से जूट मिल मजदूरों, छात्र छात्राएं एवं व्यवसाईयों को काफी सहूलियत होगी। वाइस चेयरमैन हिमानीष भट्टाचार्य ने बताया कि 5 करोड़ 80 लाख की लागत से जेटी का निर्माण होगा।