भाटपाड़ा म्यूनिसपल के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत एक तालाब को प्रमोटिंग के लिए पाटने का काम न सिर्फ रोक दिया गया बल्कि नगरपालिका ने उसका पुनरुद्धार करवाया। उस वार्ड के तृणमूल पार्षद एवं सीआईसी अमीत गुप्ता जेसीबी से तालाब में भरी गई मीट्टी निकलवाने का काम शुरु करवाए। उनके काम में नगरपालिका के अधिकारी एवं सफाई विभाग के कर्मचारियों ने हाथ बंटाया।
अमीत गुप्ता ने कहा कि नेत्री से मिली शिक्षा से तालाब पाटने जैसे गैर कानूनी काम को हर हाल में रोका जायेगा, इस प्रकार के कोई भी काम, नहीं करने दिया जायेगा।
दुसरी ओर, नगरपालिका के सहायक अभियंता शेख लाल ने बताया कि तालाब का आयतन 17 शतक है, उसके कई हिस्सेदार है, सभी को पालिका के तरफ से नोटिस दी गई है।