तृणमूल आश्रित समाजविरोधियों के हमला से घायल भाजपा कार्यकर्ता बावला मंडल को देखने सांसद अर्जुन सिंह जेएनएम अस्पताल पहुंचे। कांचरापाड़ा के तीन नंबर वार्ड में मारपीट का शिकार हुआ बावला मंडल जेएनएम अस्पताल में चिकित्साधीन है। अर्जुन सिंह ने आरोप लगाए कि हमलावर अभिजीत राय उर्फ बनी राय कुख्यात अपराधी है। देश में आदर्श आचार सहिता लागू है। अतः कार्यकर्ता पर हुए हमले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।