चुनाव प्रचार के लिए दीवार पर सफेदी कर रहे भाजपा कर्मी बावला मंडल को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा। कांचरापाड़ा पौरसभा के तीन नंबर वार्ड में मारपीट की घटना घटी। बावला मंडल उस वार्ड का बूथ सभापति भी है। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत बीजपुर थाना में दर्ज कराया है। बैरकपुर जिला भाजपा सांगठनिक युवा मोर्चा के अध्यक्ष विमलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले तृणमूल आश्रित दुष्कृति है।