नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के गरीफा के रामघाट और उसके दूसरी तरफ इमामबाड़ा घाट के बीच फेरी परिसेवा कई सालों से बंद है। रामघाट पर नाव पर सवार होने के लिए लकड़ी की जेटी थी। जो मेंटनेंस के अभाव में सड़कर खराब हो गई है। उसके बगल में पक्की जेटी का निर्माण हुआ है। नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक ने 2019 में जेटी निर्माण का शिलान्यास किए थे। स्थानीय पौरसभा के पौर प्रधान अशोक चटर्जी ने बताया कि गंगा के उस पार अल्पसंख्यक समुदाय का ट्रस्ट वहां के घाटों के मेंटेनेंस में है। उस पार का घाट सुरक्षित नहीं है। यात्री सुरक्षा के मद्देनजर परिसेवा चालू नहीं की जा सकी है।