जन्माष्टमी की मध्य रात को हवा में फायरिंग कर विवादों में घिरे हालीशहर नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद अशोक यादव। वह बताए कि नया-नया लाइसेंसी रिवाल्वर मिला है। जन्माष्टमी के पंडाल में मोहल्ला के युवकों के कहने फर हर्ष फायर किए है। हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने कहा कि पार्षद के फायरिंग करने के वजह की जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस मामले की जांच करेंगी।