भाटपाड़ा में केक काट और कंबल वितरण कर मनाया गया अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन।
कांकीनाड़ा बाजार में सर्व भारतीय तृणमूल कांग्रेस के साधारण सचिव तथा सांसद अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।तृणमूल के प्रदेश नेतृत्व ने एक साथ केक काटकर अभिषेक बनर्जी के दीर्घायु होने की कामना किए। इस अवसर पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआईसी अमीत गुप्ता ने किया था। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य आयोजन की सराहना की।
उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से जनसेवा रुपी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एक हजार जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया। कार्यक्रम में राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद अर्जुन सिंह, विधायक सुबोध अधिकारी, भाटपाड़ा पालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष तापस भगत समेत भारी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रहीं। सीआईसी अमित गुप्ता ने कहा कि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी के जन्मदिवस पर हमने जनसेवा करते हुए हजार जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया है। वहीं बच्चों में पठन-पाठन सामग्रियां, मिठाइयां भी वितरीत की गयी।