चंद्र ग्रहण की देर रात अर्थात मंगलवार रात 1.57 बजे दिल्ली एनसीआर इलाका में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये। रिक्टर पैमाना पर जिसकी तिब्रता 6.3 आंकी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिला से 90 किमी दूर नेपाल की सीमा के पास था। भारत नेपाल के अलावा भूकंप के झटके चीन में भी महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर में देर रात आए झटके को महसूस कर लोग अपने घरों से निकल आए। घरों में लगी सीसीटीवी में सिलिंग फैन, डाइनिंग टेबुल तथा दूसरे प्रकार के सामानों के हिलने की तस्बीर रिकार्ड हुई है। नेपाल में भूकंप से मकान गिरने से निंचे दबकर 6 लोगों की मौत हो गई। भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विस्तृत खबरों के लिए प्रतिक्षा करें।