भाटपाड़ा नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने अनियमित वेतन भुगतान के प्रतिवाद में पालिका भवन के सामने विक्षोभ दिखाया। खबर पाकर वहां पहुंचे विधायक सोमनाथ श्याम ने धैर्य के साथ आंदोलनकारियों की बाते सुनी। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि 26 दिन काम करने पर भी मात्र 12 दिन का वेतन एकाउंट में आया है, जबकि कर्मचारियों की हाजरी पंचिंग सिस्टम से होती है। कर्मी सुनिता हरि का आरोप है कि अनियमित रुप से वेतन एकाउंट में आता है। जबाव में विधायक सोमनाथ श्याम ने आंदोलनकारियों से सवाल पूछा कि 26 दिन काम करने पर भी डीपाटमेंट को केवल 12 दिनों की हाजरी क्यों मिली ? क्यों बार बार सफाई कर्मचारियों को आंदोलन करने की जरुरत पड़ती हैं ? आंदोलन करने के बदले कर्मी उनसे बातचीत कर समस्या का हल निकल सकते थें।