हालीशहर म्यूनिसपल के 14 नंबर वार्ड में तालाब पाटने का काम हुआ बंद, अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
हालीशहर म्यूनिसपल के अलकानंद टैंक अंचल में कंस्ट्रक्शन के आड़ में तालाब भरने का काम चल रहा था, बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, युव नेता कमल अधिकारी एवं पालिका प्रशासक राजू साहनी के सम्मलित प्रयास से उसे बंद कर दिया गया। आरोप है कि समरेन्द्र धर कुछ असमाजिक तत्वों के साथ 14 नंबर वार्ड में तालाब पाट रहा था। राजू साहनी ने बताया कि शनिवार उस व्यक्ति के खिलाफ बीजपुर थाना मे एफआईआर दर्ज कराया गया है, उसे तालाब के कागजात के साथ पालिका आने के लिए कहा गया है ताकि कागजात की जांच से पता चल सके कि तालाब पाटने के लिए उसे बीएलआरओ से आर्डर मिला है अथवा नहीं।