भाटपाड़ा पौरसभा के पेंशनभोगियों को इस माह आधा पेंशन मिला है। जिस पर विरोध जताते हुए अवसरप्राप्त कर्मियों ने सोमवार चेयरमैन के कक्ष के सामने प्रदर्शन किए। आंदोलनकारी, भाटपाड़ा म्यूनिसिपल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसियेशन के चार प्रतिनिधि, चेयरमैन देवज्योति घोष, सीआईसी अमीत गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों के साथ चेयरमैन रेवा राहा ने समस्या समाधान के लिए बैठक की।
एसोसियेशन के सचिव परेश पाल का आरोप है कि वर्ष 2017 के बाद इस साल पेंशन भुगतान को लेकर अस्थिरता देखी जा रही है।
वहीं वाइस चेयरमैन ने पौर सभा के आय व्यय का आंकड़ा रखते हुए कहा कि समस्या के प्रति पौरसभा गंभीर है, समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जायेगा।