बशीरहाट के तृणमूल नेता सिराजूल इस्लाम वेश और उनके प्रतिद्वंदी गुट सहानूर मंडल के समर्थकों के बीच हुई झड़प के दौरान गोली चली। बवाल होने की खबर पाकर बशीरहाट थाना के अनंतपुर फाड़ी की पुलिस मौके गई थी। सिराजूल वेश के पार्टी कार्यालय सामने हुए बवाल के दौरान चली गोली, फाड़ी के कांस्टेबुल प्रभात सर्दार को लगी, जख्मी सिपाही का इलाज बारासात के नारायणा अस्पताल में चल रहा है।
बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक डाक्टर जवी थामस के ने बताया कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान केस आरंभ किया है, गिरफ्तार नेता के कार्यालय से तीन फायर आर्म्स एवं दो राउंड गोली बरामद हुआ है।
सिराजूल इस्लाम के समर्थकों ने गिरफ्तारी के प्रतिवाद में मंगलवार बशीरहाट थाना घेराव किया। उत्तेजित लोगों को तितर बितर करने के पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
तो दूसरी ओर, कांस्टेबुल पर गोली चलाने के प्रतिवाद में तृणमूल कर्मियों ने जुलूस निकाला और सड़क अवरोध किए।