नैहाटी में डेंगू के बढ़ते मामलों के खिलाफ चेयरमैन को ज्ञापन देने गए भाजपा कर्मियों और तृणमूल कार्यकर्ताओं बीच बवाल मचा। घोषपाड़ा सड़क पर पौरसभा गेट के सामने दोनों पक्ष भिड़ गए। फलतः दोनों पक्षों के कई लोगों को चोट पहुंची। बैकरपुर भाजपा युव मोर्चा के अध्यक्ष विमलेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डेंगू सचेनता यात्रा निकाला एवं पौर प्रधान को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

उनका प्रतिरोध करने के लिए पहले से ही तृणमूल कर्मी खड़े थें, पुलिस भी वहां मौजुद थी। बावजुद उसके दोनों पक्ष भीड़ गए। बीजेपी युवा नेत्री जिनीया चक्रवर्ती को कुछ महिलाओं ने जमकर पीटा।  विमलेश तिवारी का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने उन पर हमला किया है, जिसमें जिनीया समेत भाजपा के 18 कार्यकर्ता जख्मी हुए है।

इस आरोप को खारीज करते हुए चेयरमैन अशोक चटर्जी ने पल्टा आरोप लगाया कि डेपुटेशन देने के लिए आफ या आन लाइन, किसी भी जरिया से अनुमति नहीं ली गई थी। जो डेपुटेशन देने आए थें, वे नैहाटी को नहीं पहचानते है, उन लोगों ने नगरपालिका के कर्मचारियों पर हमला किया है।