कमरहाटीः कमरहाटी के तृणमूल नेता अली रजा पर चापड़ से हमला करने के आरोप में कमरहाटी थाना की पुलिस ने गुलाम जाफर उर्फ मोटा राजा को गिरफ्तार किया है। हांलाकि मुख्य अभियुक्त तथा दो नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद अफसाना खातून का बेटा नवाज सिकंदर व रींटू फरार है। रविवार रात को गुप्त ठीकाना से गिरफ्तार किए गए गुलाम जाफर को पुलिस हिरासत में देने के आवेदन के साथ सोमवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार रथतला के रक्तदान शिविर से लौट रहे अली राजा पर कुछ लोगों ने चापड़ से हमला किया। हमलावरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पुलिस में दर्ज हुआ है। नवाज सिकंदर और अली रजा के बीच की रंजिश जगजाहिर है। इससे पहले भी उस पर जानलेवा हमला हुआ था। जख्मी नेता की पत्नी आफरीन का दावा है कि उसके पति समाजसेवी है, कभी किसी का नुकशान नहीं पहुंचाए है। जबकि नवाज सिकंदर असमाजिक तत्व है, इलाका के लोग उसके आजीज है। सिकंदर व रींटू दोनों ही विधायक मदन मित्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। बेलघरिया एवं कमरहाटी थाना की पुलिस पूरी सरगर्मी के साथ उन्हें तलाश रही है। उधर, बेलघरिया के नर्सिंगहोम में भर्ती अली रजा के स्वास्थ में सुधार हो रहा है।