दुआर सरकार को पुरस्कार आलोचकों के गाल पर थप्पड़

राज्य सरकार के दुआरे सरकार प्रकल्प को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु प्लेटीनम अवार्ड #Duare sarker platinum award से नवाजी। उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यविधानसभा के उप मुख्य सचेतक तापस राय कहा कि अवार्ड पाने का अर्थ राज्य सरकार के कल्याणकारी योजना को मान्यता देना है। जो दुआरे सरकार की आलोचना करते है, पुरस्कार पाना उनके गाल पर थप्पड़ है।