भारत बंगलादेश सीमा चौकी पीपली में तैनात  158 वीं बीएसएफ वाहिनी के जवानों ने पुख्ता आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 100 बोतल फेंसेडिल के साथ पकड़ा। जवानों ने उसे साइकिल के पीछे कंटेनर को ले जाते हुए देखा। शक होने पर उसकी गहन तलाशी ली तो उसके पास से उक्त फेंसेडिल जब्त हुई। तस्कर ने कंटेनर के पैंदे में फेंसेडिल की बोतले छुपा रखी थी। उसकी पहचान दीपंकर विश्वास 22 उत्तर 24 परगना जिला के निवासी के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह मछली बेचने का काम करता है। व्यवसाय की आड़ में तस्करी भी करता है। उसको ये बोतलें सुब्रतो मंडल नामक व्यक्ति ने दिया था। सीमा पार कराकर जिन्हें पीपली निवासी दीपंकर हालदार को देनी थी। साथ ही बताया कि कंटेनर के ऊपर मछली रखता है और उसके निचले हिस्से में फेंसेडिल की बोतलें रखकर तस्करी करता है। इस काम के लिए उसे 2,000 रूपये मिलने थे। अगली कानूनी कार्यवाई के लिए तस्कर को गायघाटा थाना के हवाले कर दिया गया है।