कांचरापाड़ाः कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन से समानांतर दूरी रखने वाले वाइस चेयरमैन शुभ्रांशु राय सोमवार को आखिरकार अपनी कुर्सी सम्हाल लिए। दरअसल दोनों प्रत्यक्ष रुप से एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोलने पर भी अवसर मिलने में तंज कसते है। सार्वजनिक सभाओं में एक के मंच पर रहने पर दूसरा अनुपस्थित दिखता। आरोप है कि नगरपालिका भवन में आने पर भी शुभ्रांशु अपने कक्ष में नहीं बैठते थें, बोर्ड मीटिंग में अनुपस्थत रहते। उधर, वाइस चेयरमैन के पुराने चेम्बर को अनावश्यक सामानों से भर रखा गया था।
बता दे कि बीजपुर विधानसभा के दो टर्म के विधायक एवं वार्ड नंबर 6 से दो बार पार्षद निर्वाचित हुए शुभ्रांशु राय वाइस चेयरमैन पद का शपथ लिए। उनके पिता तथा पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय राज्य राजनीति के दिग्गज नेता है। बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से तृणमूल उम्मीदवार सुबोध अधिकारी का मुकाबला कर पराजित हुए थें। विधायक सुबोध अधिकारी के छोटे भाई कमल अधिकारी वर्तमान में कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन है। बीजपुर के अधिकारी परिवार और राय परिवार के बीच दंभ की लड़ाई से तृणमूल नेतृत्व असहज अवस्था में था। नेतृत्व के लाख कोशिश के बावजुद उनकी बीच की खाई को नहीं पाटा जा सका। शपथ के बाद लगभग आठ माह उनकी कड़वाहट कांचरापाड़ा में चर्चा का बिषय रहा। तो क्या अब उनके बीच कड़वाहट खत्म हुई ? इसका जबाव समय देगा।
नगरपालिका भवन के तीसरी मंजिल पर वाइस चेयरमैन का नया चेम्बर बना है। इसदिन नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी संजीव बडूआ शुभ्रांशु को आमंत्रित कर नए चेम्बर का दाईत्व सुपूर्द किए। नगरपालिका में कार्यरत विभिन्न विभाग के कर्मचारियों से उनका परिचय करवाए। शुभांशु ने सभी के साथ औपचारिक बातचीत किए। हांलाकि पहले के तरह इसदिन भी शुभ्रांशु नेतृत्व से किसी प्रकार के मतभेद नहीं रहने का दावा किए।