बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के 42 तृणमूल नेताओं के सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मीयों को हटा लिया गया है। कमिश्नरेट के तरफ से नोटीस जारी कर नेताओं के सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आज अर्थात 14 तारीख को पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का निर्देश है। नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी, सीआईसी सनत दे, हालीशहर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन शुभंकर घोष, कांचरापाड़ा की पार्षद सोनाली(सिंहराय) कुण्डू, आलोरानी सरकार, भाटपाड़ा नगरपालिका के सीआईसी अमीत गुप्ता के अलावा बैरकपुर, भाटपाड़ा, नोआपाड़ा, जगदल के कई तृणमूल नेताओं का सुरक्षा हटा है। इस प्रसंग में विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि यह फैसला प्रशासनिक है। इसलिए कुछ नहीं कहेंगे। संभावना है कि पहले की अपेक्षा बैरकपुर की कानून व्यवस्था बेहतर हुई हो। इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।