भाटपाड़ा में आए दिन अशांति की खबर सुर्खियों में रहती है। जो जनमानस पर नकारात्मक असर छोड़ती है। एक बार फिर जगदल में तोड़फोड़ की घटना से तनाव है। हुआ यह कि बीती रात स्थानीय बदमाशों ने एक जूट मिल श्रमिक के घर में तोड़फोड़ किया। जिसके खिलाफ जगदल थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। कार्यवाई करते हुए पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार की है।

भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 के निवासी जूट मिल श्रमिक नेता संजय यादव के क्वाटर की बाउंड्री व गेट को तोड़ा गया है। वह फाइनयार्न जूट मिल के तृणमूल समर्थित टैक्सटाइल वर्करस यूनियन के नेता है। खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उससे पहले तोड़फोड़ करने वाले वहां से चंपत हो गए थें। संजय यादव का कहना है कि मैं सांसद अर्जुन सिंह के साथ तृणमूल पार्टी करता हूं। चंद रोज पहले जलेबी माठ डंपिंग ग्राउंड को हटाने को लेकर हुए आंदोलन में शामिल थें। उनका आरोप है कि उस आक्रोश में हमला हुआ है। आंदोलन में शामिल होने का फोटो दिखाकर एक व्यक्ति पार्षद से उन्हें सबक सिखाने के लिए कह रहा था। फिर रात में उनकी अनुपस्थिति में घर पर हमला हुआ। इस आरोप को खारीज करते हुए स्थानीय पार्षद मनोज पान्डे ने पल्टा आरोप लगाया कि संजय यादव अपने घर के सामने अवैध निर्माण कर रखे है। संभावना है कि निर्माण को लेकर पड़ोसी से हुए विवाद में तोड़फोड़ हुई हो। घटना का राजनीति से कोई संपर्क नहीं है।