#naihati बैरकपुर जिला भाजपा सांगठनीक की सचिव शंपा सरकार के पति सोमेन सरकार उर्फ नाचू को बीती रात वार्ड नंबर 31 के केवड़ापाड़ा इलाके में  मारापीटा गया। मारपीट में नाचू को गहरी चोट पहुंची है। उसके सिर पर 14 टांका लगा है। फिलहाल वह कल्याणी जेएनएम अस्पताल में चिकित्साधीन हैं। शंपा सरकार का आरोप है कि नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी के पुत्र अभिजीत चटर्जी ने उनके पति को जमीन पर पटककर बेरहमी से मारा। भाजपा की राजनीति करने के कारण जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया गया है।

मारपीट में कई अन्य भाजपा कर्मियों को चोट पहुंचा। घटना की खबर पाकर प्रदेश भाजपा की सचिव फाल्गुनी पात्र व बैरकपुर जिला भाजपा सांगठनीक के अध्यक्ष संदीप बनर्जी अस्पताल पहुंचे। भाजपा की ओर से घटना के खिलाफ नैहाटी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस पूछताछ के लिए अभिजीत को थाना में रोक रखी है।

इस संबंध में अशोक चटर्जी ने कहा कि अभिजीत जन्मदिन की पार्टी में जा रहा था तभी नाचू ने उसपर हमला किया। अभिजीत के द्वारा मारपीट करने के आरोप को वह झूठा ठहराए है।