श्यामनगर एक्साइड बैट्री कंपनी में श्रमिक विक्षोभ के चलते उत्तेजना फैल गई। आक्रोशित श्रमिक उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को फिर से चालू करने की मांग कर रहे थें।

दरअसल श्रमिकों की हीत को ध्यान में रखते हुए कंपनी के तरफ से कई सुविधाएं मिलती थी। मसलन हार्लिक्स,कैल्सियम का टेबलेट तथा केमिक्लस से बचने हेतु कपड़े और जूता कंपनी की तरफ से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते थें। प्रंतु किसी कारणवश ये सारी सुविधाएं बंद हो गई है। सारी सुविधाओं को छिन जाने से श्रमिकों को काम करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुविधाओं को चालू करने की मांग करते हुए परमानेंट मजदूर मोर्चा के सदस्य समर्थकों ने कंपनी के अंदर प्रबंधन कार्यायल के सामने बैठकर जमकर प्रदर्शन किए। नारेबाजी और प्रदर्शन की वजह से कंपनी के भीतर काफी उत्तेजना फैल गई। जिसके मद्देनजर जगदल थाना की पुलिस एवं रैफ के जवानों को कंपनी गेट के सामने तैनात करना पड़ा।

परमानेंट मजदूर मोर्चा तृणमूल समर्थित यूनियन होने का दावा करती है। जिसके अध्यक्ष सांसद अर्जुन सिंह है। उधर जगदल के तृणमूल विधायक एवं आईएनटीटीयूसी बैरकपुर जिला अध्यक्ष सोमनाथ श्याम का कहना है कि फैक्ट्रियों में आईएनटीटीयूसी समर्थित यूनियन के अलावा तृणमूल के किसी भी यूनियन की मान्यता नहीं है। इस विरोध के चलते एक्साइड फैक्ट्री में परमानेंट मजदूर मोर्चा के साथ आईएनटीटीयूसी की एक्साइड श्रमिक यूनियन के बीच तनाव है।

प्रदर्शन के समय फैक्ट्री के बाहर खड़े परमानेंट मजदूर मोर्चा के सचिव संजय सिंह ने बताया कि प्रबंधन से सुविधाएं फिर से चालू करने का आश्वासन कई बार मिला है। मगर किसी अज्ञात कारण से अभी तक मजदूरों को हार्लिक्स, दवा, जूता व यूनिफार्म नहीं मिल रहा है।