स्कूल के घुस कर बच्चों को पीटा, हुआ गिरफ्तार।
कांकीनाड़ाः टिफिन आवर में स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चों को एक व्यक्ति डंडा से बेरहमी से पीटा । शुक्रवार दोपहर कांकीनाड़ा चार नंबर गली स्थित सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय में घटना घटी। चोटिल हुए चार पांच बच्चों को इलाज के लिए भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल ले जाना पड़ा। सात आठ बच्चों को सामान्य चोट पहुंची। यह खबर फैलते ही बच्चों के अभिभावक उत्तेजित हो उठे। आक्रोशितों ने मारने वाले व्यक्ति अमीत साव को सजा देने के उद्देश्य से उसके घर पहुंच गए।
किसी अप्रिय घटना घटने से पहले भाटपाड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंच गई एवं अमीत साव को पकड़कर थाने ले आई। पीछे पीछे उत्तेजित भीड़ थाना पहुंच गई एवं हमला करने वाले व्यक्ति को उनके सुपूर्द करने की मांग पर थाना के सामने हंगामा मचाई। व्याप्त उत्तेजना को ध्यान में रखकर थाना के सामने रैफ के जवानों को तैनात करना पड़ा। बाद में अभिभावकों के दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर अमीत साव को पुलिस गिरफ्तार की। चौथीं का छात्र सुमित साव की मां मौसमी साव ने बताई कि टिफिन आवर में बच्चे आपस में खेल रहे थें। स्वभाविक रुप से कोलाहल मचा था। जिससे गुस्सा में आकर अमीत साव डंडा लेकर स्कूल में घुस गया और एक सिरा से बच्चों को पीटा।