चोरी की गाड़ी बरामद तीन गिरफ्तार।

रहड़ाः चोरी गई चौपहिया गाड़ी बरामद कर रहड़ा थाना की पुलिस ने गाड़ी  चुराने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम एमडी कलीम उर्फ मुन्ना, हैदर अली और तबारक है। तीनों टीटागढ़ थाना अंतर्गत बासबगान अंचल के निवासी है।

जांच अधिकारी तारक कोटाल ने बताया कि गुरुवार को गाड़ी का मालिक सुरज दास थाने पहुंचकर गाड़ी चोरी जाने की प्राथमिकी दर्ज कराया। रहड़ा थानांतर्गत डांगादिघिला अंचल के सिद्धि विनायक प्राइवेट लिमिटेड परिसर से उसकी मालवाही गाड़ी गुम हुई। जांच में उतरी पुलिस अपने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्यवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गाड़ी बरामद की।