=

रामनवमी की शोभायात्रा में शस्त्र प्रदर्शन की अनुमति नहीं।

आज रामनवमी है। प्रदेश के कई जगहों की तरह भाटपाड़ा, टीटागढ़, जगदल, कमरहाटी, हाजीनगर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा को केंद्र कर बैरकपुर कमिश्नरेट ने चाक चौबंद बंदोबस्ती की है। बुधवार रात बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजौरिया कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ भाटपाड़ा के विभिन्न सड़कों पर उतर कर स्थिति का जायजा लिए। शोभायात्रा में शस्त्र प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। सीपी ने बताया कि रमजान व रामनवमी को लेकर दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के संग बैठक कर पुलिस ने कुछ गाइड लाइन दिया है। शोभायात्रा के दौरान उन निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।

सुरक्षा व्यवस्था की निरगानी के लिए कई शहरों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। टीटागढ़ में 100 से ज्यादा, भाटपाड़ा में 72, तथा जगदल में 150 कैमरें लगाए गए है। शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के हथियारों को ले जाने में रोक लगाया गया है।  पूर्व की शोभायात्रायों में पैदा अप्रिय स्थिति से नसीहत लेकर इस बार और भी कठोर प्रबंध किया गया है। अस्त्र लेकर चलने पर पाबंदी है। शोभायात्रा के दौरान पुलिस सड़क पर रहेगी। संवेदनशील अंचल में पुलिस की तैनात रहेगी। डीसी नर्थ श्रीहरि पांडे, एसीपी जगदल सुब्रत मंडल, भाटपाड़ा थाना के आई सी अनुपम मंडल के अलावा रैफ व पुलिस बल पुलिस आयुक्त के साथ इलाके में गस्त किए।