बैरकपुर में पहुंचा सेंट्रल फोर्स, बीजेपी व तृणमूल में आरोप प्रत्यारोप।

रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले की घटनाओं को ध्यान में रखकर हाईकोर्ट ने हनुमान जयंती के अवसर पर संवेदनशील अंचलों में सेंट्रल फोर्स की तैनाती का निर्देश दिया है। उस मुताबिक एक कंपनी की तैनाती बैरकपुर कमिश्नरेट में हुई।

बैरकपुर सांगठनीक जिला भाजपा के अध्यक्ष संदीप बनर्जी ने बैरकपुर जिला पार्टी कार्यालय में गुरुवार झंडात्तोलन कर पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस मनाए। वह आरोप लगाए कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। शांतिपूर्ण निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला हुआ। जिसे पुलिस रोक नहीं पाई।

उधर, सभी आरोपों को खारीज करते हुए भाटपाड़ा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा कि सेंट्रल फोर्स तैनाती के कोर्ट के फैसला का पार्टी एवं राज्य सरकार ने स्वागत किया है। तैनाती का निर्देश साबित करती है कि रामनवमी के अवसर पर बवाल होता है।