भाटपाड़ा थाना के 12 नंबर गली निवासी श्याम बासफोड़ के घर में अपरिचित बदमाशों ने तोड़फोड़ किया। वह जूट मिल में ठेका श्रमिक का काम करता है। आरोप है कि मकान मालिक ने किराये के मकान को खाली करवाने के लिए गुंडों को भेजा था। जिन्होंने घर में तोड़फोड़ किया है। श्याम की बहन शांति बासफोड़ बताई कि 6 हजार रुपया वेतन पर बड़ा भाई काम करता है। आरोप है कि रात करीब एक बजे 15-20 गुंडे घर में तोड़फोड़ करते हुए मकान खाली करने की धमकी दिए। श्याम के सिर पर फायर आर्म्स टिकाया गया।  मकान नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रविवार को पीड़ित परिवार ने भाटपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया है।

उधर, मकान मालिक पक्ष से राजीव शर्मा ने कहा कि छें साल से मकान खाली करने के लिए कह रहे है। मगर श्याम नए नये बहाना बनाकर टाल जाता है। उसका लगाया गया आरोप झूंठा है।