कांचरापाडा 4 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस तथा गिरी मेमोरियल ट्रस्ट ने मिलकर रमजान के अवसर पर मुश्लिमों में साड़ी सेवई व चीनी बांटी। कार्यक्रम में विधायक सुबोध अधिकारी, सीआईसी उत्पल दासगुप्ता, पार्षद आलोकमय लाहड़ी, जनक सिंह, अन्नपूर्णा गिरी, मिष्ठान व्यवसाई मनन भगत, समाजसेवी सविता गिरी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वार्ड के 220 मुश्लिम परिवार के सदस्यों ने कतार में लगकर साड़ी सेवई ली। कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक रामाशंकर गिरी ने बताया कि बिना किसी भेदभाव के गत पांच साल से उनका सामाग्री वितरण कार्यक्रम चल रहा है। दुर्गापूजा के समय बंगाली, छठपूजा के समय बिहारी एवं ईद के अवसर पर मुश्लिम समुदाय के बीच सामाग्री बांटते है।