राज्य के तपन विधानसभा इलाका में आदिवासी महिलाओं से दंडवत परिक्रमा करवाने का विरोध प्रदर्शन बीजपुर थाना के सामने हुआ। दरअसल महिलाएं तृणमूल छोड़ भाजपा ज्वाइन की थी। फिर वापस तृणमूल कांग्रेस में लौटी है। आरोप है कि भाजपा में जाने के दंड स्वरुप उनसे दंडवत परिक्रमा करवाया गया है।

कांचरापाड़ा के सीटी लाइफ के सामने से भाजपाईयों ने पहले प्रतिवाद जुलूस निकाला। फिर थाना पहुंच कर प्रदर्शन किए। जुलूस का नेतृत्व प्रदेश भाजपा की सचिव फाल्गुनी पात्र, बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष संदीप बनर्जी और बैरकपुर सांगठनिक जिला युव भाजपा अध्यक्ष विमलेश तिवारी कर रहे  थें। तिवारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस आदिवासियों से घृणा करती है। उन्हें अपमानित करने के लिए दंडवत परिक्रमा कराया गया है।