तृणमूल सहित देश के कई राजनीतिक पार्टियों का राष्ट्रीय दर्जा खत्म।
चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस सहित देश के कई राजनीतिक दलों का नेशनल पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया है। दरअसल इन पार्टियों का देश भर में वोट शेयर छः प्रतिशत से कम हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है। इस पर तृणमूल पर तंज कसते हुए सर्व भारतीय बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि काफी खर्च कर तृणमूल अपनी शाख नहीं बचा पाई।