हालीशहर नए पौर्र प्रधान के रुप में शुभंकर घोष एवं वाइस चेयरमैन हिमानिश भट्टाचार्य के नाम पर तृणमूल नेतृत्व ने मुहर लगाया। मंगलवार राजू साहनी त्यागपत्र देने के बाद कानूनी गतिरोध खत्म हुआ।
बुधवार दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष तापस राय, राज्य विधानसभा के मुख्य सचेतक निर्मल घोष. सिंचाई एवं जलपथ मंत्री पार्थ भौमिक सुबोध अधिकारी पार्षदों के संग बैठक फैसला लिया।
तापस राय ने कहा कि यह पदोन्नति स्वभाविक है। जैसा कि मंत्रीमंडल में होते रहता है। चेयरमैन राजू साहनी का इस्तफा ग्रहण होने के बाद नये चेयरमैन के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु की गई।