जागरुकता से लिए कांपा ट्रैफ़िक गार्ड ने निकाला बाइक रैली।

सड़क यातायात के प्रति जनता में जागरुकता लाने के लिए कांपा ट्रैफिक गार्ड ने बाइक रैली निकाला। ट्रैफ़िक ओसी कुमारेश घोष के नेतृत्व में निकली रैली कांचरापाड़ा के थाना मोड़ गांधी मोड़ बाघ मोड़ हालीशहर हाजीनगर गरीफा गौरीपुर होते हुए नैहाटी के बंकिमांजलि स्टेडियम के सामने जाकर समाप्त हुई। रैली में ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविक वालेंटियरों ने भी भाग लिया। शामिल पुलिस कर्मी कई प्रकार की सचेतनता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थें।

ओसी कुमारेश घोष ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में लिए यातायात कानून की जानकारी और उसके प्रति जागरुकता जरुरी है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि सड़क पर चलते हुए कानून का पालन करे। चाहे वो बाइक सवार हो, ड्राइवर हो अथवा आम राहगीर। कानून तोड़ने वालों पर जुर्माना अथवा जरुरी कानूनी कार्यवाई तो होती है। लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह हल नहीं है। जरुरी है कि जनता यातायात नियमों का सख्ति से पालन करें। जनता के सचेत होने से न केवल दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी, जान माल की रक्षा होगी बल्कि सड़क मार्ग से होने वाले अपराध पर काबू पाना संभव होगा।