बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी और हालीशहर पौरसभा के द्वारा दी गई  दावते-ऐ- इफ्तार में 1500 रोजादारों ने शिरकत किए। बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, प्रदेश तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तृणांकूर भट्टाचार्य, हालीशहर पौर प्रधान शुभंकर घोष समेत समाज के कई नुमाइंदों ने भाग लिया।

अतीक अशरफ हत्या प्रसंग में विधायक ने कहा कि अशुभ शक्ति बीजेपी ऐसी ही शर्मनाक वारदातों को अंजाम देती है। मगर इस राज्य में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के रहते वैसा कुछ भी नहीं होगा।

दूसरी ओर, तृणांकूर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि हत्या गहन साजिश है। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी। हत्या में बड़ी शक्तियों के शामिल होने का खुलासा होगा।