शुभंकर घोष गुरुवार हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन पद का शपथ लिए। हालीशहर के पर्यटन और विकास पर देंगे बल। नपा चेयरमैन।बैरकपुर के महकमा शासक सौरभ बारिक ने उन्हें शपथ ग्रहण करवाए। जिसके बाद नए चेयरमैंन ने सीआईसी हिमानीष भट्टाचार्य को वाइस चेयरमैन के पद का शपथ दिलवाए। नगर पालिका के मीटिंग हॉल में तृणमूल नेतृत्व के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं का बधाई देने का तांता लग गया। किसी ने फूल का गुलदस्ता भेंट कर तो किसी ने हरे रंग की अबीर लगा कर नए नगर पालिका प्रधान का अभिनंदन किया।

इस मौके पर सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी, कांचरापाड़ा और नैहाटी नगर पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी व अशोक चटर्जी उपस्थित रहें। पदभार संभालने के बाद शुभंकर घोष ने बताया कि हालीशहर में 23 वार्ड है। मेरा 23 पार्षदों का बिग्रेड है। हम मिलजुल कर काम करेंगे। अकेले कोई कुछ नहीं कर सकता। हालीशहर एक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल है। पहली प्राथमिकता पर्यटन के विकास पर रहेगी। वैसे विकास का काम सर्वोपरि है।