नैहाटी विधानसभा अंतर्गत माझीपाड़ा पलासी ग्राम पंचायत अंचल में दीदीर सुरक्षा कवच कर्मसूची में भाग लेने राज्य के सिंचाई व जलपथ मंत्री पार्थ भौमिक पहुंचे थें। माझीपाड़ा पलासी ग्राम पंचायत के धरमपुर के मंदिर में पूजा कर मंत्री पार्थ भौमिक दीदीर सुरक्षा कर्मसूची पर निकलें। मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। उनके सामने स्थानीय समस्याओं को रखे।
उनसे तृणमूल के उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में बैलेट लूट के प्रसंग में पूछे जाने पर जबाव दिए कि हम झंझट शून्य पंचायत चुनाव चाहते हैं जबकि विरोधी झंझट और अशांति कर वोट लूट करना चाहते हैं।तृणमूल के इस फार्मूला से राज्य की सभी विरोधी पार्टी चिंतित है। उन्हें अपना जनाधार खिसकता नजर आ रहा है। इसलिए तृणमूल के उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को लेकर वे हल्ला मचा रहे हैं। साथ ही मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य को उसके अधिकारों से वंचित रखी ।हम राज्य की जनता को संगठित कर रहे है। उनके सहयोग से केंद्र के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।