बड़ा दिन पर बीजपुर में रहा उत्सव का माहौल, कांचरापाड़ा और हालीशहर के सभी वार्डों में विधायक सुबोध अधिकारी और युव तृणमूल नेता कमल अधिकारी ने बच्चों में केक व चाकलेट बांटा।
बड़ा दिन पर बीजपुर में उत्सव का माहौल रहा, विधायक सुबोध अधिकारी और तृणमूल नेता कमल अधिकारी ने कांचरापाड़ा और हालीशहर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में घूमकर बच्चों के बीच केक व चाकलेट बांटा। कांचरापाड़ा के भूतबगान मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए विधायक ने मंदिर में पूजाकर बच्चों को केक व चाकलेट दिये। कई बच्चे सांता के ड्रेस में दिखें। विधायक ने कहा कि हमारी नेत्री कहती है कि धर्म जार जार, उत्सव सबार, यही हमारी संस्कृति है, हम सभी धर्म के लोगों के साथ रहते है, शिशु ही युशु है, उस मान्यता के अनुसार उत्सव मनाया गया।
वही, युव तृणमूल नेता कमल अधिकारी ने कहा कि 47 वार्डों में केक चाकलेट, संतरा बांटा गया, लेकिन अभिभावकों में कोरोना के प्रति उदाशिनता देखी गई, कई बच्चों ने मास्क नहीं पहना था। आवह्न है कि कोरोना के प्रति लापरवाह न बने क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है।